
Hi Frens, You can read my monthly Tarot Predictions in Hindi magazine 'आउटलुक' OCTOBER 2011...
You can read them on line on this link..
http://issuu.com/ramanawasthi/docs/olh_oct2011/48
Divya Chugh,
Tarot & Pyramid Vastu Consultant
divyataroread@gmail.com
*09302121911
Divya’s Tarot Predictions For The month of October 2011 Copyright ©
Aries मेष : 21 March- 20 April
Card: Hanged man
कुछ तनाव व दबाव के दायरों में स्वभाव विपरीत कुछ निर्णय लेने होंगे ... भविष्य के लिए नयी विवरणिका बनाएँगे .. पारिवारिक उत्सवों में आर्थिक जिम्मेदारी बढेगी.. धोड़ा धैर्य माह के अंत में शुभता ला रहा है .. धन का आवक आपके कार्यों की गति को बढाएगा .. रोमाचक यात्राएं होंगीं .. नए परियोजनाओं उद्द्यमों और सौदों के रूप में अछ्छे समय की शुरुआत होगी.. पर कार्य पीठ व हड्डियों सम्बंधित समस्याएं रहेंगीं ..
टैरो सलाह : मन विचरों और क्रोध बहस आदि पर नियंत्रण रखें . ध्यान करें ..
Taurus वृषभ : 21 April - 21 May
Card : SIX OF CUPS
आपको बिज़नस , धन व अध्यात्मिक सहायता में अनायास ही किसी की सहायता मिलेगी.. आपके पुराने परिचित, सम्बन्धी या दोस्त से सल्लाह मशवरा महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में सकारात्मक परिणाम देगा.पुराणी प्रोपर्टी या कानूनी मामलों में समय आपके साथ है.. आप घर व कार्य क्षेत्र में सहजता से तालमेल रख अपने अपने लक्ष्यों की पूर्ति करेंगें .. स्वाथ्य ठीक रहेगा... कामकाजी स्र्त्रियों को आर्थिक व भावात्मक लाभ होगा ...
टैरो सलाह : सकारात्मक सोच रखें व साथ ही मीठे का दान करें !!
Gemini मिथुन : 22 May - 21 June
Card : Star
दुनियादारी से दूर आप परिवार व बच्चों के साथ समय बिताना चाहेंगे.. दयालु और उदार प्रवत्तियां उत्पन्न होंगी.. कुछ स्वास्थ्य समस्याके रहते भोज और आलस्य त्यागने की सलाह दी जायेगी.. मीठा बोल और सादगी से यह सप्ताह बिताएंगे तो काफी धन आदि समस्याएं अपनाप सुलझना शुरू हो जएंगी.. पत्नी पक्ष आपके लिए भाग्य लाएगी..
टैरो सलाह : जरूरतमंदों को कपड़ों का दान देन भाग्य वृद्धि होगी !!!
Cancer कर्क : 22 June-22 July
Card : Three of Wands
तनावमुक्त समय गुज़रेगा और इंटरव्यू, मीटिंगस का सिलसीला चलेगा.. काम काज में आत्विश्वास बढेगा साथ ही बिज़नस आदि में नए कार्य मिलने के योग बनेगे.. अच्छे संबंधों का लाभ जरूर उठाएँ.. धन सम्बंधित मामलों में समय साथ देगा.. नए कार्यों में निवेश व विदेश यात्रा के लिए शुभ समय...
टैरो सलाह : शुक्रवार को शक्कर का दान करें !!!
Leo सिंह : 23july-23 aug
Card : Six of cups
करियर व उद्द्योग में बढोतरी की इच्छा व निवेश किये धन में लाभ की चाह में कुछ अपनों से संबंधो में दरार संभव है.. वृद्ध रिश्तेदार, माता पिता व ससुराल पक्ष अपनी होर ध्यानं खीचेगा.. वित्त का प्रबंधन बिगडेगा.. ज्यादा खर्चे होना संभावित है.. ठोस कार्यों पर ही ध्यान दे,, पुराने दोस्तों से सम्बन्ध सुधार करें.. पेट सम्बंधित समस्या रहेंगीं
टैरो सलाह : ज्यादा की चाह में अपनों से मुह न मोडे.. मन सयम जरूरी है
Virgo कन्या : 24 aug- 23 sep
Card: Emperor
मन में दबे कुछ बदलाव की इच्छा निश्चित आकार योजनाबद्ध रूप लेगी.. कार्यों की गति में तेज़ी रखें.. इस माह आपको आहार व स्वास्थ का खास ख्याल रखना होगा.. आप व्यावयासिक सह्कर्मियों से लेकर प्रियजनों और सामजिक दायरों में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे..घुटनों और कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है ..
टैरो सलाह : स्व विवेक से ही सारे निर्णय ले .
Libra तुला : 24 sep- 23 oct
Card: two of wands
कार्य की किम्मेदारियों और मन्न्गों भरा अति व्यस्त समय रहेगा.. आपको विभिन्न क्षेत्रों में मानसिक व शारीरिक क्ष्रम करना पड़ सकता है.. आद्यामिकता में रूचि बढेगी .. कार्य प्रदर्शन में एक नयी छवि लोगों के सामने आएगी.. साथ ही कुछ दुश्मन भी बनेगे.. खरीदी बिक्री, निवेश का शुभ समय रहेगा..
टैरो सलाह : किसी भी अनुपयुक्त प्रतिक्रियाओं से बचें !
Scorpio वृश्चिक : 24 oct - 22 nov
Card : Ace of swords
प्राथमिकताओं के सन्दर्भ में एक बार फिर आपका जीवन काफी उथल पुथल होगा.. अपनों से शिकायतें और नकारात्मक व्यवहार से आप विचलित अवस्था में रहेंगे..कानूनी कागज़ात, या निवेश पत्रों को समबहाल कर रखें.. वहीँ युवओं के लिए माह का अंत कुछ खुश खबरी लेकर आएगा. स्वास्थय मध्यम रहेगा..
टैरो सलाह : संध्या के समय नित्य नमक के पानी से स्नान करें !!
Sagittarius धनु : 23 nov- 21 Dec
Card: wheel of fortune
आपकी आशाएं , सपने , आकान्शाएं पूर्ण होती नज़र आ रही हैं साथ ही किस्मत का सितारा भी साथ है. इस वक्ता आप अपने मन इच्छाओं को पूरा करने के लिए किसी भी तरह के प्रयत्न मैं कमी न रखें. स्टुडेंट्स अगर विदेश अध्धयन के लिए जाना चाहते है या सम्बंधित परीक्षाएं देने का उपुक्त समय है. गृहणियों के लिए भी खरीद फरोक्त मैं व्यस्त रहेंगी साथ ही पारिवारिक तनाव से मुक्ति के साधन सामने आयेंगे. किसी स्वास्थय समस्या के उचित इलाज़ के लिए उपयुक्त समय है.
दिव्या टेरो सलाह : संध्या के समय मंदिर मैं मीठा दान करें .
Capricorn मकर : 22 dec- 20 jan
Card : Chariot
भ्रमण व यात्राओं के योग बन रहे हैं.बिज़नस और कार्य सम्बंधित व्यस्तताएँ आपके मन को कुछ व्यथित व विचलित रखेंगी परन्तु आपके लिए सभी निर्णय आने वाले समय में लाभप्रद सिद्ध होंगें . पुराने किये गए वायदों को भी पूरा करने का उचित समय है. दूर के रिश्तेदारों से मेल मुलाकात होने के योग हैं व नए सार्थक विचारों का आदान प्रदान भी होगा.कानूनी कार्यवाही तेज होगी. उचित सलाह से ही काम करें.
टैरो सलाह: सोमवार के दिन एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें !!!
Aquarius कुम्भ : 21 jan- 18 feb
Card : 3 of Pentacles
कार्यों सम्बंधित मामलों में आपका निजी स्वतंत्रता चाहेंगे . आपका सचेत पर संकोची मन भावनाओं के आदान प्रदान से बचना चाहेगा.अचानक धन लाभ के योग है परन्तु कुछ पारिवारिक तनाव के कारण शायद आप उचित समय खो दें. छात्रों को अपने बौद्धिक कुशलता दिखने के लिए उचित समय. प्रचार, मीडिया से जुड़े व्यक्तियों के कलात्मक अभिव्यक्ति को सराहना मिलेगी. बच्चों व् स्त्रियों को पेट व् छाती सम्बंधित समस्या रहेगी.
टैरो सलाह :. चावल का दान शुभता प्रदान करेगा.
Pisces मीन : 19 feb - 20 march
Card : Ace of Pentacles
आय और धन अर्जित करने कि क्षमता के सन्दर्भ मैं आपकी किस्मत का सितारा चमक सकता है. आपकी स्वाभाविक रूप से कुछ वित्तीय समस्या हल होगी. सुरक्षित शेयर्स मैं फायदा हो सकता है. पेंशन योजनाये भी लाभ देंगीं. युवा उतावलेपन पर नियंत्रण रखें. इच्छाओं और लालसाओं का कोई अंत नहीं. सही गलत पर विचार कर तब ही किसी कार्य कि जिम्मेदारी लें वर्ना साल का अंत कुछ भावात्मक तनाव लेकर आ रहा है.
दिव्या टेरो सलाह : गृह द्वार को पीले व सफ़ेद फूलों से सजाएं. मन ऊर्जा बढेगी.
दिव्या चुघ
टेरो रीडर , पिरामिड वास्तु व जीवन सलाहकार
*****************************************************
PROBLEMS IN LIFE ????????
ASK FOR TAROT READING/ SPIRITUAL HEALING/ VASTU PYRAMID CORRECTIONS/ URJAKRIT YANTRAS for HAPPINESS, MONEY & PROSPERITY WITH PEACE ...
Divya Chugh,
Tarot & Pyramid Vsatu Consultant
Spiritual / Reiki/ Aura Healer
divyataroread@gmail.com
09302121911
*****************************************************
No comments:
Post a Comment