"Divya's Monthly Tarot Predictions For AUGUST 2011 - OUTLOOK 'आउटलुक'
Hi Frens, You can read my monthly Tarot Predictions in Hindi magazine 'आउटलुक' JUNE 2011...
You can read them on line on this link..
http://issuu.com/ramanawasthi/docs/olh_august2011/62
Divya Chugh,
Tarot & Pyramid Vastu Consultant
divyataroread@gmail.com
*09302121911
Divya’s Tarot Predictions For The month of August 2011 Copyright ©
Aries मेष : 21 March- 20 April
Card : Mind
इस माह आपके दिल और दिमाग पर अनेकों ख्याल, भावनाएँ एक साथ आपको विचलित रखेंगी.बिज़नस सम्बन्धी कुछ खास निर्णय आप लेंगे. घर में विवाह, लेन देन व प्रोपर्टी सम्बंधित चर्चाएँ फलित होंगीं.समय है शांत भाव रखने का और माह के अंत में किसी भी तरह के विवाद से दूर रहेंगे तो समय का उचित लाभ ले पाएंगे !
टैरो सलाह : सोमवार के दिन शुभ कार्य की शुरुआत करें !
Taurus वृषभ : 21 April - 21 May
Card : Clinging to the past
कुछ पुराने कार्य व कचहरी संबधित कार्य अचानक से आपका ध्यान खीचेंगे. कुछ पुराने भावात्मक पहलु भी विचलित रखेंगे. वर्तमान पर ध्यान केंद्रित कर आने वाली रुकावटों का सामना करें. किसी भी तरह की निराशा या संदेह का शिकार न बने. आपका अंतर्मन कुछ परिवर्तनों को अपनाने के लिए नए सिरे से तैयार रहेगा.
टैरो सलाह : बदलावों को अपनाने से लाभ मिलेगा !!!
Gemini मिथुन : 22 May - 21 June
Card : Isolation
उचित समय है की आप अपने मन के अंदर की खिचीं रेखाओं और दायरों की मिटाएँ क्यूंकि माह के मध्य में कुछ आपकी बुद्धिमत्ता से जॉब, बिज़नस व निवेश सम्बन्धी निर्णयों में लाभ होने के योग हैं. धन वृद्धि के अवसर हाँथ आयेंगे. भावत्मक रूप से आप एकांत पसंद करेंगे.अनाव्य्क्षक प्रतिस्पर्धाओं से दूर रहें ! पारिवारिक स्वस्थ्य समस्याओं में खर्चे ज्यादा होंगें.
टैरो सलाह : बुजुर्गों की सेवा तन मन और धन करें !!
Cancer कर्क : 22 June-22 July
Card : Beyond Illusion
ख्वाब और हकीकत की उलझनों का दौर रहेगा.. बाहरी परिवेश व परिस्थितयां मन के अंदर उठती आवाज़ व सही गलत के निर्णयों को प्रभावित करेगी. समय कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने का नहीं है. दिल की सुनें और पारिवारिक मामलों में मूल्यांकन से बचें. नए संपर्क व मेलमिलाप आने वाले समय में लाभदायक होंगे. अध्यात्मिक व रचनात्मक कार्यों में रूचि बढेगी.. पुराणी पीठ व कमर दर्द समस्या रहेगी.
टैरो सलाह : तुलसी की पत्तियों का सेवन नए कार्य शुरुआत के पहले करें !!!
Leo सिंह : 23july-23 aug
Card : Breakthrough
कुछ बदलाव इस माह आपके जीवन में नया विशवास और आशाएं लेकर आ रहा है. आपकी क्षमताएं विविध रूप से सामने आयेंगीं ... आप सुंदर और सुन्योजित तरीके से आर्थिक और पारिवारिक मुददों के साथ सामंजस्य स्थापित करेंगे .. अननद और लाभ की दृष्टि से माह उपयुक्त है .. छात्रों के अध्धयन सम्बंधित असमंजस्य दूर होगा.. यात्राएं फलित होंगीं !
टैरो सलाह : भावात्मक संबंधों को महत्व दे!!
Virgo कन्या : 24 aug- 23 sep
Card: Trust
आपके मन में कुछ बदलाव की इच्छा पनप रही थी उसके निश्चित रूप व योजनाबध्ध तरीके से आकार लेने का समय आ गया है .. स्वयं पर विश्वास रखें और व्यावसायिक सहकर्मियों की सलाह पर जरूर ध्यान दे. कुछ अतिरिक्त प्रयास आपके लक्ष्य पर आपको जल्दी पहुंचाएंगे.अपनी होबीस और मनोरंजन के साधनों पर समय व्यतीत करना पसंद करेंगे. गले सम्बंधित समस्या रहेंगीं .
टैरो सलाह : हठी प्रवृत्ति से दूर रहने का प्रयत्न करें !!!
Libra तुला : 24 sep- 23 oct
Card: Moment to Moment
हर कदम फूंक फूंक कर रखने का समय है .. इस माह आपके धन व कार्यक्षेत्र सम्बंधित काफी अवसर आपके सामने आयेंगे जिनका उचित समय पर लाभ लेने के लिए तैयार रहें. गलत निर्णयों का शिकार भी हो सकते हैं. प्रेम सम्बंधित मामलों में खास ख्याल रखें .. छात्र नए परिवेश में कुछ व्यथित रहेंगे, क्रोध पर नियंत्रण रखें .
टैरो सलाह : जल्दबाजी के निर्णयों से बचें .
Scorpio वृश्चिक : 24 oct - 22 nov
Card : Politics
आपके आसपास जुड़े व्यक्तियुं का रवैया कुछ संदेह भरा हो सकता है जिससे आप लोगों पर विशवास कुछ कम करेंगे.स्वयं को तनावमुक्त रखने के लिए अपनी सहजबुद्धि , व्यवह्रिकता और आदर्शों का सहारा ले. माह के मध्य में वित्त में सुधर भी होगा. राजनीती व सामाजिक कर्युं से जुड़े व्यक्तियुं के लिए यह समय उपलब्धि भी दिखा रहा है.
टैरो सलाह : मतभेदों से दूर रहें !!
Sagittarius धनु : 23 nov- 21 Dec
Card: Success
काफी समय से रुके कर्युं में अचानक से आप गति महसूस करेंगे. प्रयत्नों में कमी न राखी गयी तो सफलता मिलने का उचित समय है. सरकारी महकमे में कार्यरत व्यक्तियुं के काम सराहे जायेंगे. पदोन्नति के योग हैं .. जमीन आदि की खरीदारी आने वाले समय में लाभ देगी.. मानसिक उत्तेजक विचारों के आदान प्रदान से दूर रहें. संतुष्टि का भाव सकारात्मक फल देगा . स्वस्थ्य माध्यम रहेगा .
टेरो सलाह : गुरूवार के दिन मनचाहा दान करें !!!
Capricorn मकर : 22 dec- 20 jan
Card : Playfulness
सुंदर समय है जब अआप अपनी जिंदगी को चिंतामुक्त करके एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे. उत्साह व उर्जा बनी रहेंगी. स्वस्थ मन आपको भावात्मक रूप से संतुष्ट रखेगा. साथ ही आप घर में आराम् देयक उपकरणों को शामिल करेंगे. संपत्ति से जुड़े मसले सुधर की तरफ रुख लेंगे. माता पिता सम्बन्धी कुछ चिंताएं मन पर हावी रहेंगी. मनोरंजन , रोमांस युवाओं पर हावी रहेगा ..
टैरो सलाह : सम्रद्धि बदने के लिए पौधारोपण जरूर करें !!
Aquarius कुम्भ : 21 jan- 18 feb
Card : EXHAUSION
एक लंबे समय के अथक प्रयत्न के बाद मनचाही सफलता न मिलने पर आप कुछ थकान महसूस करेंगे. निराशा का भाव आपसे जीवन में कुछ परिवर्तन मांगेगा. परन्तु किसी भी तरह का बड़ा बदलाव इस माह आपके लिए उप्युक्त नहीं है. बिसनेस की जरूरी प्राथमिकताओं पर ध्यान दे व साथ ही विश्राम करें. ध्यान करें व प्रलोभन से दूर रहें. सर दर्द व खून संबंदी स्वस्थ्य का कह्याक रखें ..
टैरो सलाह : क्रोध व नकारातमक रवैये से बचें !!!
Pisces मीन : 19 feb - 20 march
Card : Celebrations
यह माह आपको नयी जान पहचान बनाने के अवसर प्रदान करेगा. नए प्रजेक्ट में कार्य करने के मौके. पारिवारिक मेल मिलाप, प्रेम की शरुआत आदि से आपका माह प्रफूल्लित रहेगा. आपके मैत्रीपूर्ण भाव से व्यवराहिकता समाज में आपको मान भी दिलाएगी. सिर्फ अनावश्यक खर्चों से मन में दूविधा बनी रहेगी. ग्लेमर फिल्ड से जुड़े व्यकतियों को नयी पहचान या कार्य मिलेंगे. पेट सम्बन्धी समस्या बनी रहेंगीं ..
टैरो सलाह : गरीबों को भोजन का दान करें !!!
दिव्या चुघ
टेरो रीडर , पिरामिड वास्तु व जीवन सलाहकार
FOR PERSONAL QUERY PLEASE CONTACT:
divyataroread@gmail.com
*09302121911
No comments:
Post a Comment