
Hi Frens, You can read my monthly Tarot Predictions in National Hindi magazine 'आउटलुक' November, 2011... You can read them on line on this link.. http://issuu.com/ramanawasthi/docs/olh_nov2011/48
Divya’s Tarot Predictions For The month of November 2011 - Copyright ©
Aries मेष : 21 March- 20 April
Card: Ten of wands
कठोर परिश्रम भरा माह अपने साथ माह के अंत में फलित प्रतीत हो रहा है.. यात्रा प्रचार, व्यापार व नौकरी संबंधिय कार्य सीमा रेखा का तनाव शारीरिक अस्वस्थ लाएगा.. समझदारी व वाक्चातुर्य से संबंधों में बढोतरी होगी. इस माह नयी साझेदारी के कार्यों की शुरुआत ना करें.. प्रेम सम्बन्ध साधारण रहेंगे.. स्त्रियां पारिवारिक परिवेश में व्यस्त रहेंगी.. कमर व पाँव सम्बन्धी समस्या विचलित रखेंगी..
टैरो सलाह : शयन कक्ष के दक्षिण पश्चिम दिशा में लव बर्ड्स रखें .
Taurus वृषभ : 21 April - 21 May
Card : Six of swards
स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं.. नए स्थान पर व्यापार वृधि या नौकरी सम्बंधित स्थांनातरण की स्थिति बन सकती है.. किसी प्रियजन से वियोग की पीड़ा से मन व्यथित र्रहेगा.. व्यक्तिगत मामलों परिवेरिक सहयोग कम मिलेगा परन्तु व्यापारिक परिवेश में नए आयाम जन्म लेंगे... धन लाभ माह के अंत तक प्राप्त होगा.. साथ ही अपनी कार्य प्रणाली से आप दूसरों का आकर्षण का केंद्र बनेगे ...
टेरो सलाह.. आप इस माह वृद्धों की सेवा करें व भोजन दान करें .
Gemini मिथुन : 22 May - 21 June
Card : Lovers
व्यक्तिगत व परस्पर संबंधों से जुडी हर गतिविधियों में आपका प्रदर्शन श्रेष्ठ रहेगा.. प्रेम विवाह, सह्भागितएं व मीटिंगस में आपके विचरों को मान्य किया जायेगा .. राजनीतिज्ञ व मीडिया से जुड़े व्यक्तियों को प्रचार प्रसार के साधन मिलेंगें. गृहणियाँ भी बाहरी गतिविधियों में सक्रिय होंगीं.. कलात्मक वस्तुओं में व्यय होगा.. इच्छित परिणाम मिलने के संपूर्ण योग बन रहे हैं.. प्रयासों में कमी न रखें ..
टैरो सलाह : छह मुखी रुद्राक्ष धारण करें व ध्यान करें ..
Cancer कर्क : 22 June-22 July
Card : Two of swords
दुसरों का सहयोग न मिलने पर आप च्न्तित रहेंगे.. लोगों का द्रद्द निश्चय आपको उनसे दूर रहने पर मजबूर करेगा..धन व व्यापार सम्बन्धी स्वार्थ सिद्ध करने के कारन लोग आपसे नए संबंधों की गुहार करेंगे.. सावधान रहें.. इस माह स्वास्त्य समस्याएं ज्यादा रहेंगी व चलते हर कार्यों में रुकावटों का सामना भी करेंगे.. नए कार्यों की शुरुआ़त न करें.. हड्डियों सम्बंधित समस्या का उचित इलाज समय पर करवाएं..
टैरो सलाह : गणेश मुखी रुद्राक्ष धारण करें व वस्त्र दान करें.
Leo सिंह : 23july-23 aug
Card : Wish
किसी इच्छा , आशाएं और सपने के पूरे होने की संभावना है.. समबन्धों की मर्यादा का ध्यान रखना उचित होगा.. आप भविष्य को लेकर कुछ ज्यादा चिंतित रहेंगे .. दूसरों की बातों और बहकावे में ना आये.. अपनी सोच , समझ और कार्य प्रणाली पर ज्यादा विशवास रखेंगे तो मनवांछित फल इस माह आपको जरूर प्राप्त होंगे..
टैरो सलाह : ज्यादा भागादौड़ी से बचें व हरे वस्त्र दान करें ..
Virgo कन्या : 24 aug- 23 sep
Card: Ace of wands
आप अपनी आय और कार्य क्षमता में वृधि के लिए कुछ नए कार्य हाथ में लेंगे.. आप अपने मन की शितिज और विस्तार बदाना चाहेंगे.. रचनात्मकता सक्रिय रहेगी.. छात्रों की दक्षता सामने आएगी.. बहुर्मुखी प्रतिभाएं सामने आयेंगीं.. धनार्जन के योग बनेगे..
टेरो सलाह.. आलस्य त्यागें व सुबह सूर्य को जल दे!!
Libra तुला : 24 sep- 23 oct
Card: High Priestess
इस माह आप सार्वजनिक आकर्षण से विमुख होना चाहेंगे.. कुछ पुराने छूटे कार्यों पर अआप्का ध्यान आकर्षित होगा... पारिवारिक मेल मिलाप के योग बन रहे हैं... तन और मन की थकन एकांत व धार्मिक स्थलों में दूर होगी.. माह का अंत फिर व्यस्तता लाएगा.. कुछ क़ानूनी मसले निपटेंगे.. मित्रता और वैवाहिक मामलों में सम्बन्ध सुधार होगा ...
टैरो सलाह : धार्मिक स्थान में भोजन दान करें .
Scorpio वृश्चिक : 24 oct - 22 nov
Card : Tower
किसी भी प्रकार के व्यापार व व्यावसायिक मामलों में आपके हुनर को परखा जायेगा.. लोन आदि का दबाव मन को व्यथित करेगा..कार्य प्राथमिकताएँ तय ना कर पाने की स्थिति में गलत नार्ने के शिकार होंगे.. वैवाहिक रिश्तों में मन मुटाव बढेगा. समय आपसे कठिन परिश्रम मांग रहा है.. पेट सम्बन्धी समस्या रहेंगी...
टेरो सलाह ... जरूरतमंदों को चावल का दान करें !!
Sagittarius धनु : 23 nov- 21 Dec
Card: SUN
काम के सिलसिले में मिली नयी चुनोतियाँ जोश व उत्साह से भरी होंगीं.. .. आप अपनी रचनामक्ता और र्प्रतिभा निखर के सामने आएगी.. वाक्चातुर्य से कुछ बड़े नए काम मिलने के योग भी बन रहे हैं.. स्त्रियां अपने नकारात्मक दृष्टिकोण से बाहर आयेंगीं, साथ ही कार्य क्षेत्र में पदोन्नति भी पाएंगी.. कफ सम्बंधित समस्याएं माह के मध्य में विचलित करेंगी..
दिव्या टेरो सलाह : समन्वय और समरसता बनाये रखें....
Capricorn मकर : 22 dec- 20 jan
Card : Emperor
आदर्शवादिता और दूर दृष्टिकोण आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.. अपने प्रयासों के प्रति गंभीर रहें.. भावुक मन को लगाम दे... आपके कुछ अधूरे पड़े के कार्य, अनसुलझे मुद्देमुद्दों पर हल ढूँढने के कार्य की तरफ अग्रसर होंगे... सतत प्रयास व सहयोगी प्रवृत्ति इस माह आपको शुभ फल देगी.. स्थान परिवर्तन के भी योग हैं...
टेरो सलाह.. जरूरत पड़ने पर सलाहकार की मदद जरूर ले..
Aquarius कुम्भ : 21 jan- 18 feb
Card : four of swords
तनाव मुक्त व आराम करने का समय है.. घर से बहार बिताया समय आपको हर्षित रखेगा.. सामजिक संबंधों में बढोतरी समय के साथ व्यवसाय उन्नति में सहायक रहेगा.. धन के एवज में आप लोगों के बीच समय बिताना पसंद करेंगे.. कुछ स्वास्थ समस्या खासकर बुजुर्गों की बढेगी.. आप इनका इन दिनों खास ध्यान रखें..
टैरो सलाह : हर गुरूवार पीले वस्त्र धारण करें ..
Pisces मीन : 19 feb - 20 march
Card : Five of wands
किसी भी बड़ा कदम उठाने से पहले सत्रकता बरतें.. वित्तीय साधनों पर खास गौर करें .. बॉस, वरिष्ठ अधिकारी , माता पिता आदि को यथा मान सम्मान दे..नाकारात्मक रवईये से बचें वर्ना आप अपनों के ही कटु शब्दों का शिकार हो सकते हैं... अंतर्दृष्टि आपको सच्चे वित्तीय मामलों की होर प्रेरित करेगा .. छात्र भावात्मक पहलुओं से बाहर आयें... वादविवाद या टीका टिपण्णी से दूसरों के विशवास में कमी आएगी ..
टेरो सलाह : भरोसेमंद मित्रों व परिवार के साथ समय बिताएं ...
दिव्या चुघ
टेरो रीडर , पिरामिड वास्तु व जीवन सलाहकार *****************************************************
PROBLEMS IN LIFE ???????? ASK FOR TAROT READING/ SPIRITUAL HEALING/ VASTU PYRAMID CORRECTIONS/ URJAKRIT YANTRAS for HAPPINESS, MONEY & PROSPERITY WITH PEACE ... Divya Chugh, Tarot & Pyramid Vsatu Consultant Spiritual / Reiki/ Aura Healer divyataroread@gmail.com 09302121911 *****************************************************
